झारखण्ड की समृद्ध विरासत को राज्य सरकार पर्यटन के क्षेत्र में विश्वपटल पर लाने की कोशिश
न्यूज11 भारत
रांची: झारखण्ड की समृद्ध विरासत को राज्य सरकार पर्यटन के क्षेत्र में विश्वपटल पर लाने की कोशिश शुरू हो गयी है. इसको लेकर झारखंड के पोस्टकार्ड का प्रीमियर नेशनल ज्योग्राफिक चैनल इंडिया पर किया गया. नयी दिल्ली में आयोजित कार्क्रम में राज्य की प्राकृतिक संपदा, परंपरा और संस्कृति की अविस्मरणीय झांकी को प्रस्तुत करने के लिए नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया "पोस्टकार्ड ऑफ झारखण्ड" नामक फिल्म दिखायी गयी. इसकी सूत्रधार बनी जमशेदपुर से संबंध रखने वाली फिल्म अभिनेत्री रसिका दुग्गल. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में शनिवार को झारखण्ड पर्यटन नीति 2021 के शुभारंभ के साथ 'पोस्टकार्ड ऑफ झारखण्ड' का प्रीमियर नेशनल ज्योग्राफिक चैनल इंडिया पर शुरू किया. झारखण्ड पर्यटन नीति 2021 के लॉन्च इवेंट में आधिकारिक तौर पर कुछ माह पूर्व राज्य सरकार और नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया के बीच संपन्न समझौते के तहत यह कार्यक्रम शुरू किया गया.
पोस्टकार्ड की श्रृंखला के माध्यम से नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया मैकलुस्कीगंज, नकटा पहाड़, नेतरहाट, दलमा पहाड़ियों की आकर्षक श्रृंखला, लोध फॉल, हुंडरू फॉल, बेतला नेशनल पार्क से लेकर देवरी मंदिर, सूर्य मंदिर और बैद्यनाथ धाम जैसे मंदिरों की अद्भुत झांकी दिखाएगा. लुभावनी सिनेमैटोग्राफी में मनोरम, हरे-भरे जंगल, शानदार वन्य जीवन, हिल स्टेशन और दिल को छू लेने वाले रोमांच के साथ राज्य भर में मौजूद विभिन्न स्थलों की खोज करते हुए अपनी आध्यात्मिक और मनमोहक यात्रा साझा की जायेगी. फिल्म अभिनेत्री रसिका दर्शकों को झारखण्ड के आदिवासी नृत्य, सोहराई पेंटिंग, स्थानीय व्यंजनों और राज्य के स्थापत्य कला के साथ समृद्ध आदिवासी परंपराओं से परिचित कराएंगी। प्रागैतिहासिक पाषाण कला से लेकर शानदार मंदिरों और प्राचीन स्मारकों पर फिल्म के जरिए प्रकाश डाला जायेगा. रसिका कहती हैं, झारखण्ड एक ऐसी जगह है, जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है. नेशनल ज्योग्राफिक और झारखण्ड टूरिज्म ने मुझे अपने गृह राज्य के साथ फिर से जुड़ने का मौका दिया है.
ये भी पढ़ें... RCD, NHAI ने नहीं दिया एनओसी, सीवरेज ड्रेनेज का कार्य हो रहा प्रभावित
इस प्रीमियर को देखने के लिए विजिट करें:-
फेसबुक: National Geographic India
इंस्टाग्राम: @NatGeoIndia
ट्विटर: @NatGeoIndia
युटुब: https://youtu.be/dYA5JnAfLLI
मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड के पास समृद्ध परम्परा, संस्कृति और प्रकृति के अनुपम सौन्दर्य की अमूल्य संपदा है. यहां प्राचीन मानव सभ्यता के प्रमाण भी मौजूद हैं. मुझे खुशी है कि राज्य सरकार के सहयोग से नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया ने झारखण्ड की कहानी को अपने लेंस के माध्यम से लिखा है. जमशेदपुर से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल झारखण्ड को अनूठे ढंग से पेश कर रही हैं. राज्य सरकार सभी प्रकृति प्रेमियों और अथितियों का झारखण्ड में स्वागत करती है.